Friday, 29 December 2017

किसी के लिए जान देना भी तो उसी ने सिखाया था

 किसी ने अपना प्यार हम पे लुटाया था,
 हंसते हुए कुछ पल हमारे साथ बिताया था,
 हमारी आंखो में उनके लिए आंसू हैं तो क्या हुआ,
 किसी के लिए जान देना भी तो उसी ने सिखाया था !!

अंग्रेजी दवाएं

हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है, चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है, हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना, ये अं...