Tuesday, 23 January 2018

अंग्रेजी दवाएं

हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है, हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है..!!

मुस्कुराते- मुस्कुराते

 खुद को भुला दिया रिश्ते निभाते-निभाते
खुद को खो दिया अपनों को पाते पाते
लोग कहते हैं कि दर्द बहुत हैं मेरे सीने में
मगर हम हैं कि थक गए मुस्कुराते- मुस्कुराते !!

अपना प्यार

 किसी ने अपना प्यार हम पे लुटाया था
हंसते हुए कुछ पल हमारे साथ बिताया था
हमारी आंखो में उनके लिए आंसू हैं तो क्या हुआ
किसी के लिए जान देना भी तो उसी ने सिखाया था !!

मोहब्बत

 मोहब्बत ने हम पर ये इल्जाम लगाया है
 वफा कर के बेबफा का नाम आया है
 राहें अलग नहीं थी हमारी फिर भी
 हम ने अलग अलग मंजिल को पाया हैं !!

सुहाना मौसम

 सुहाना मौसम और हवा मे नमी होगी
आंसुओ की बहती नदी होगी
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे
जब आपके पास वक्त और
हमारे पास सासों कि कमी होगी !!

कभी आपके बिना मुस्कुरा ना सकेंगे

 बहुत चाहेंगे तुम्हें मगर भुला ना सकेंगे
ख्यालों में किसी और को ला ना सकेंगे
 किसी को देखकर आसू तो पोंछ लेंगे मगर
कभी आपके बिना मुस्कुरा ना सकेंगे !!

जिंदगी की पूरी किताब

उनको अपने हाल का हिसाब क्या देते
सवाल सारे गलत थे जवाब क्या देते
वो तीन लफ्जों की हिफाजत ना कर सके
उनके हाथ में जिंदगी की पूरी किताब क्या देते !!

अंग्रेजी दवाएं

हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है, चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है, हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना, ये अं...